खबर शहर , UP: सिस्टम से हार गया चरन सिंह…पांच साल में 65 चालान, पड़ा दिल का दौरा और हो गई ऑटो चालक की मौत – INA

एटा में यातायात कानूनों की मार ऑटो चालक पर ऐसी पड़ी कि उसकी जान चली गई। पांच साल में उसका 65 बार चालान किया गया। जिससे वह अवसाद में था। दो दिन पहले उसका ऑटो पुलिस ने पकड़ लिया था। वकील के पास जाते समय उसे दिल का दौरा पड़ गया। उसका शव शनिवार शाम थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में विरामपुर के पास पड़ा मिला।

 


निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव रूस्तमगढ़ निवासी महाराज सिंह ने बताया कि उनके भाई चरन सिंह (48) पर खुद का ऑटो है। इसको चलाकर ही वह परिवार का जीवन-यापन करते थे। शनिवार की देर शाम सूचना मिली कि वह बेहोशी की हालत में गांव विरामपुर के पास पड़े हैं। हम लोग पहुंचे और चरन सिंह मेडिकल कॉलेज आए, यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।


बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया। महाराज सिंह ने बताया कि भाई के ऑटो का 5 साल में 65 बार चालान कट चुका है। जिसकी वजह से वह परेशान हो गए थे और तनाव में रहते थे। चरन सिंह के पुत्र आकाश ने बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने ऑटो पकड़कर खड़ा करा लिया। इसको छुड़ाने के सिलसिले में वह शनिवार शाम वकील के पास जाने के लिए घर से निकले, काफी चिंता में थे। रास्ते में उनको दिल का दौरा पड़ गया और सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से जान चली गई।
 


सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में नहीं है। किसी प्रकार की कोई शिकायत या तहरीर आती है तो जांच-पड़ताल कराई जाएगी।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button