यूपी- देरी से आया नाई तो सीओ ने खिला दी थी हवालात की हवा, अब हुआ ट्रांसफर – INA

उत्तर प्रदेश में बदायूं में सीओ रहे सुनील कुमार का आखिरकार तबादला हो गया है. अब वह पुलिस मुख्यालय लखनऊ के ईडब्ल्यू में सेवा देंगे. अपने ट्रेनिंग के समय से ही आए दिन विवादों में रहने वाले सीओ सुनील कुमार करीब तीन महीने पहले सुर्खियों में थे. उस समय आरोप लगा था कि उन्होंने एक नाई के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा दिया और उस मामले में नाई को हवालात की हवा भी खिलवा दी थी. बाद में नाई और उसके परिजनों ने मामला आईजी से मिलकर बरेली के एडिशनल एसपी के पास ट्रांसफर करा ली थी.

इस मामले में सीओ की शासन में भी शिकायत हुई थी. इसी बीच शासन ने रविवार को पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला करते हुए सुनील कुमार को भी बिसौली से हटाकर ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा) मुख्यालय लखनऊ भेज दिया है. उनके स्थान पर लखनऊ कमिश्नरेट से एसीपी उमेश चंद्र को बदायूं में सीओ बनाकर भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीओ सुनील कुमार अपने ट्रेनिंग के समय से ही विवादों में रहे हैं.

देरी से आने पर कराया था अरेस्ट

इसके अलावा बिल्सी सर्किल में तैनाती के दौरान एक एनकाउंटर को लेकर भी उनके ऊपर सवाल उठे थे. हालांकि उस समय भी उनका तबादला कर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को रफादफा किया था. बदायूं पुलिस के सूत्रों के मुताबिक करीब तीन महीने पहले बिसौली सीओ रहते सुनील कुमार ने एक नाई को हजामत बनाने के लिए अपने आवास पर बुलवाया. चूंकि उस समय नाई की दुकान पर काफी भीड़ थी, इसलिए उसे आने में 20 मिनट की देरी हो गई.

अभी तक लंबित है नाई मामले की जांच

इतनी सी बात पर सीओ ने ना केवल दुत्कार कर भगा दिया, बल्कि अपने सफाईकर्मी से तहरीर दिलवाकर उस नाई के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा लिखवा दिया. यही नहीं, सीओ ने तुरंत पुलिस भेज कर नाई को गिरफ्तार भी करा दिया था. चूंकि इलाके के सीओ वह खुद थे, इसलिए नाई के खिलाफ रिपोर्ट भी बना दी. हालांकि पीड़ित नाई के परिजनों ने आईजी बरेली के सामने हाजिर होकर न्याय की गुहार लगाई, इसके बाद मामला सीओ से लेकर एडिशनल एसपी बरेली को दे दिया गया.इस मामले की जांच अभी जारी है.


Source link

Back to top button