खबर शहर , वृंदावन: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए इस कदर उमड़ी भीड़, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने; लगी रहीं लंबी लाइनें – INA
जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारीजी महाराज के दर्शनों के लिए रविवार को भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। उमस भरी गर्मी में भी उनके कदम नहीं थमे और आराध्य के दर्शन के लिए लालायित दिखे। यह क्रम रात तक बदस्तूर जारी रहा।
नगर में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में भक्तों का आगमन होगा। कुछ मंदिर-देवालयों में भी अमावस्या मनाई जाएगी, वहीं बिहारीजी मंदिर में उदयतिथि के अनुसार मंगलवार को कुशोत्पाटनी अमावस्या तिथि पर्व मनाया जाएगा। इधर, रविवार होने की वजह से श्रीधाम वृंदावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। यहां दोनों समय बांकेबिहारी मंदिर से जुड़ीं लगभग दो दर्जन गलियों में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। उमस भरी गर्मी में बेहाल हो रहे भक्त किसी भी तरह अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।
मंदिर के सेवायत आचार्य विप्रांश बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि शनिवार रात में आराध्य के दर्शन प्राप्त न कर पाने वाले अनेक भक्तों के नगर में ही डटे रहने के कारण सुबह से ही गलियों में जल्दी भीड़ इकट्ठी होने लगी। शाम को भी लगभग यही नजारा दिखाई दिया। सेवायत इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि इस भाद्रप्रद अमावस्या को कुशोत्पाटनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस दिन वर्ष भर के धार्मिक, सामाजिक, पूजन, अनुष्ठान के लिए कुश उखाड़कर रखे जाएंगे। मंदिर में अमावस्या तिथिपर्व उदयतिथि के आधार पर मंगलवार को मनाया जाएगा, इसलिए दोनों ही दिन भारी संख्या में भक्तों का आवागमन रहेगा।
महिलाएं रखेंगी व्रत, पीपल देवता की करेंगी 108 परिक्रमा
सोमवती अमावस्या पर्व पर सुहागिन महिलाएं पति व परिवार की सलामती के लिए व्रत रखेंगी। इस दिन तुलसी माता व श्रीपिप्पलाददेव (पीपल देवता) के साथ ही पूजा स्थलों की एक से लेकर 108 तक परिक्रमा देकर सास-ससुर सहित घर के सभी सम्मानित सदस्यों के चरण स्पर्श कर सुखी-दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी।
भीड़ के दबाव में श्रद्धालु की बिगड़ी तबीयत, भर्ती
ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में रविवार को दर्शन करने आए एक वृद्ध की अचानक भीड़ के दबाव के कारण तबीयत बिगड़ गई, उनके साथ आए लोग आनन-फानन संयुक्त चिकित्सालय ले गए। यहां चिकित्सकों ने उपचार किया। फरीदाबाद के सेक्टर 18 निवासी हरिपद (78) रविवार को परिवार के साथ ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के लिए आए थे, तभी दर्शनों के वक्त मंदिर में अधिक भीड़ होने कारण उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसे देख उनके साथ आए लोग उन्हें अस्पताल ले गए। तबीयत में अब काफी सुधार बताया जा रहा है।