यूपी – Shahjahanpur News: कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, दो घंटे बाधित रहा रेल यातायात – INA

रोजा-शाहजहांपुर के बीच कपलिंग खुलने से मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। इससे अपलाइन पर करीब दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। गरीब रथ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। कपलिंग जुड़ने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।  

लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी सुबह 3:20 बजे रोज जंक्शन स्टेशन से गुजरी। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही इंजन के पीछे दूसरे व तीसरे डिब्बे के बीच कपलिंग खुल गई। इससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इसकी जानकारी होने पर लोको पायलट ने इंजन को काफी . जाकर रोका। बाकी डिब्बों को ट्रेन मैनेजर द्वारा वैक्यूम लगाकर रोका गया। 

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित 

इसके बाद मालगाड़ी के ट्रेन मैनेजर ने वाकीटाकी से पॉवर केबिन व कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल के आदेश पर ट्रेन नंबर 22541 बनारस-आनंद विहार गरीब रथ को लालपुल पर रोक दिया गया। ट्रेन नंबर 15011 चंडीगढ़ एक्सप्रेस को रोजा जंक्शन स्टेशन, 14673 शहीद एक्सप्रेस को पं. रामप्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन पर रोका गया।


इस बीच कैरिज एंड वैगन निरीक्षक, यातायात निरीक्षक व स्टेशन अधीक्षक मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कपलिंग को जोड़ा गया। इसके बाद सुबह सवा पांच बजे मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका। साथ ही पीछे रुकी गरीब रथ, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

कपलिंग खुलने की वजह से रेल यातायात प्रभावित होने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक श्रीकांत यादव ने बताया कि मालगाड़ी की कपलिंग खुलने के कारण पीछे की ट्रेनों को रोजा जंक्शन स्टेशन पर रोकना पड़ा था। दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button