यूपी- हापुड़ में पति-पत्नी और बेटी ने किया सुसाइड, लोन की किस्त न भर पाने पर एजेंट दे रहे थे धमकी – INA

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सपनावत गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. संजय (50) अपनी पत्नी और बेटी पायल के साथ सपनावत गांव में रहता था. सोमवार को संजय ने पत्नी और बेटी पायल के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जहर खाने की खबर लगते ही तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने जांच कर तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा गया.

सपनावत गांव में संजय अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता था. कुछ समय से संजय की माली हालत ठीक नहीं चल रही थी. संजय पर काफी कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने के लिए संजय ने प्राइवेट कंपनी से लोन ले लिया था. संजय ने सोचा होगा कि लोन लेकर उसकी समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन उसका ऐसा सोचना गलत निकला. हालत ठीक न होने के कारण जब लोन की किस्त टूटनी शुरू हुई तो संजय को लोन कंपनी से लगातार फोन कॉल आना शुरू हो गए, जिसके बाद उसे किस्त देने के लिए एजेंट परेशान कर लगे.

प्राइवेट कंपनी के एजेंट करते थे परेशान

कर्जे से मुक्ति के लिए संजय ने प्राइवेट कंपनी से लोन लिया था, लेकिन माली हालत की वजह से वह कंपनी की किस्त नहीं दे पा रहा था. प्राइवेट कंपनी के रिकवरी एजेंट संजय को फोन करके परेशान करने लगे थे. वहीं, वह संजय को फोन पर गाली भी देने लगे थे. इसके बाद भी जब संजय ने किस्त जमा नहीं की तो रिकवरी एजेंट उसके घर जाकर बदतमीजी करने लगे. किस्त जमा न कर पाने और रिकवरी एजेंट के व्यवहार से संजय मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था.

रिश्तेदारों ने किया अंतिम संस्कार

मानसिक रूप से परेशान होकर संजय ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर जहर खाकर अपनी जान दे दी. संजय के दो बेटे नोएडा में प्राइवेट नौकरी करते हैं. जब बेटों को इस घटना के बारे में पता चला उनके होश उड़ गए. वहीं, मौत के बाद संजय के रिश्तेदारों ने तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया. मेरठ में संजय की ससुराल थी. वहां तीनों के मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.


Source link

Back to top button