यूपी – सर्राफा व्यापारियों ने ली प्रतिज्ञा, वातावरण में होगी सुन्दरता और स्वच्छता – #INA
1
आगरा सर्राफा एसोसिएशन के व्यापारियों ने ली पर्यावरण स्वच्छता की शपथ
हर वर्ष एक पौधा अवश्य रोपेंगे व्यापारी
आगरा। एक व्यापारी हर वर्ष एक पौधा अवश्य रोपेगा। जिससे शहर के पर्यावरण को सुन्दर और स्वच्छ बनाने में योगदान दे सकें। साथ ही अपने प्रतिष्ठानों व घरों के आस-पास साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने एसोसिएशन की आमसभा में अपना वक्तव्य रखते हुए सभी व्यापारियों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प भेंट कर किया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने पर्यावरण स्वच्छता की शपथ लेते हुए कहा कि वह प्रतिवर्ष एक पौधा अवश्य लगाएंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे। ब्रज क्षेत्र के ऐसे पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी जो लुप्तता की कगार पर हैं। प्रदूषण को अधिक प्रतिशत में कम करने की क्षमता वाले चैड़ी पत्ती के पौधे व फलदार पौधे भी रोपे जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंत्री अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल खंडेलवाल, संरक्षक मुरारीलाल फतेहपुरिया, सुधीर गुहा, कार्यक्रम संयोजक मयंक कुमार अग्रवाल, अशोक अम्बहा, मयंक जैन, पंकज गर्ग, कुलभूषण गुप्ता (राम भाई), मनीष पारौलिया, संजय वर्मा, विमल नयन फतेहपुरिया, अशोक गुप्ता, मनोज गुप्ता, अंकुर गोयल आदि उपस्थित थे।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी दिया पर्यावरण स्च्छता का संदेशआगरा। हमारा भारत स्वच्छ भारत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया गया। नाटक का निर्देशन व लेखन उमाशंकर मिश्र, संयोजन अनिल जैन ने किया। नाटक के माध्यम से व्यापारियों की कारीगरों से समस्याओं को भी प्रस्तुत किया गया। कलाकारों में पियूष ताहिल, एसके जैन, नंदिनी जैसवाल, एमएस एकलव्य, वीरू फौजदार, देवांश ताहिल, उज्ज्वल जैसवाल, अरुण सिंह, आकांक्षा जादौन, संगीता जैसवाल थीं।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link