खबर शहर , Mainpuri News: शातिरों ने दिनदहाड़े एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये, वारदात सीसीटीवी में कैद – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एटीएम से शातिर दिनदहाड़े लाखों रुपए का कैश चोरी कर ले गए। वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। चार चोर एक कार में सवार होकर आए थे। एटीएम संचालक ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड में बाल निकेतन स्कूल के पास की है। यहां निवास कर रहे अधिवक्ता राजेश गुप्ता घर के पास ही मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहे हैं। पास ही दुकान में हिटाची कंपनी का एटीएम लगा है। सोमवार को दो युवक एटीएम में घुसे और एटीएम में छेड़छाड़ करने लगे। कैश निकालने वाली जगह पर एक प्लेट लगा दी। इसके बाद दोनों शातिर वहां से लॉक लगाकर चले गए। 

इसके बाद आए सभी उपभोक्ताओं का कैश अटकने लगा। सभी बिना कैश ही लौटने लगे। लेकिन उनके मोबाइल पर खाते से रुपए निकाले जाने का मैसेज आता रहा। शाम के समय कुछ उपभोक्ताओं ने राजेश को इस बारे में जानकारी दी। जब सीसीटीवी देखा तो शातिरों की हरकत के बारे में जानकारी हुई। कुछ देर बाद दोनों लोग फिर से प्लेट हटाकर कैश निकालने के लिए आए। 

तभी राजेश ने उनका पीछा किया, लेकिन शातिर कुछ दूरी पर खड़ी अपनी कार  में दो अन्य साथियों के साथ बैठकर भाग गए। करहल गेट चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। राजेश ने बताया की चोरी गए कैश के संबंध में सही जानकारी मंगलवार को कंपनी के लोगों के आने पर पता चल सकेगी। कार्यवाही को लेकर उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button