यूपी- UP: भेड़िया-सियार के बाद अब कुत्तों का आंतक, बुजुर्ग को नोच-नोचकर मार डाला, खेत में मिली लाश – INA

उत्तर प्रदेश में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. बहराइच में भेड़ियों के हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, यूपी के अन्य जिलों से भी भेड़ियों के हमले की खबरें हैं. एक ओर भेड़ियों ने दहशत मचा रखी है, तो कुछ जिलों से सियार और बाघ के भी इंसानों पर हमले की खबर है. इस बीच, मुजफ्फरनगर में आवारा कुत्तों ने एक 80 साल के बुजुर्ग को नोच-नोचकर मार डाला.

घटना मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना इलाके के बवाना गांव की है. खेत से तीन दिन से लापता 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान जल सिंह का शव गांव के ही एक खेत में मिला. परिजन बुजुर्ग जल सिंह को तलाशते हुए जब खेत में पहुंचे तो बुजुर्ग के शव को आवारा कुत्ते नोंचते हुए मिले. मृतक के बेटे कंवरपाल के मुताबिक, आवारा कुत्तों के हमले से उसके पिता की मौत हुई है.

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही खेत में गांववालों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है. गांववालों की मांग है कि इन कुत्तों को पकड़कर गांव से बाहर ले जाया जाए.

दहशत में गांववाले

गांववालों ने बताया कि आवारा कुत्तों की वजह से गांव में दहशत का माहौल है. रास्ते से गुजर रहे लोगों को आवारा कुत्ते दौड़ा लेते हैं. इस वजह से बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजने पर भी डर लगता है. मृतक बुजुर्ग के घरवालों का कहना है कि वह बाहर गांव में घूमने गए थे. लेकिन फिर वह घर वापस नहीं लौटे. इस बीच, तीन दिन बाद उन्हें गांव के ही एक शख्स ने सूचना दी कि बुजुर्ग की लाश खेत में पड़ी है. सूचना पर तत्काल वहां पहुंचे तो देखा कि कुत्तों ने लाश को घेर रखा है और उसे नोच रहे हैं.


Source link

Back to top button