खबर शहर , NEET Counselling 2024: एमबीबीएस और बीडीएस में 257 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश, चल रही है काउंसिलिंग – INA
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को यूपी यूजी नीट की काउंसिलिंग के तीसरे दिन भारी भीड़ रही। सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे। प्रमाणपत्रों का सत्यापन करने के बाद एमबीबीएस और बीडीएस में 257 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिए।
नोडल प्रभारी डॉ. केएस दिनकर ने बताया कि एसएन में 900 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। एमबीबीएस की 800 और बीडीएस की 100 सीटें हैं। इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा 200 सीटें हैं। मथुरा केडी मेडिकल कॉलेज, केएम मेडिकल कॉलेज, केएस मेडिकल कॉलेज और टूंडला के एफएच मेडिकल कॉलेज में 150-150 सीटें हैं।
मथुरा के केडी डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 100 सीटें हैं। सोमवार को शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को सत्यापित करने के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल भी कराया गया। काउंसिलिंग 5 सितंबर तक चलेगी। तीन दिन में 370 छात्र-छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं।