खबर शहर , 69000 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को यूपी के मंत्री का भरोसा, अब देर नहीं जल्दी न्याय मिलेगा – INA
69000 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल और उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग थी कि नियुक्ति की सूची जल्द जारी की जाए और ओबीसी अभ्यर्थियों को उनका हक मिले। कई घंटों तक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद मंत्री आशीष पटेल खुद बाहर आए और अभ्यर्थियों से ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी है। आप सभी को जल्द न्याय मिलेगा। इसके बाद भी अभ्यर्थी धरने पर बैठे रहे। कुछ देर बाद पुलिस टीम उन्हें लेकर ईको गार्डेन चली गई।
इसके पहले, प्रदर्शन के दौरान तेज धूप और गर्मी के कारण चार अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें बस्ती की पूजा जायसवाल, गोरखपुर की प्रिया कुमारी, आजमगढ़ की राजबहादुर और जौनपुर के परमेंद्र यादव शामिल हैं। जिस पर पुलिस ने उन्हें अपने वाहन से अस्पताल भेज दिया। कुछ देर बाद प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के घेराव के दौरान एक अभ्यर्थी मोहम्मद इरशाद को दिल का दौरा पड़ने से तबीयत खराब हो गई थी। इरशाद का अभी भी एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें – यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दी एक महीने की राहत, अब 2 अक्तूबर तक दे सकेंगे संपत्ति का ब्यौरा
ये भी पढ़ें – बुलडोजर एक्शन’ पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद मायावती का बड़ा बयान, कही ये बात
अभ्यर्थियों ने यह भी मांग की है कि पहले जिन अधिकारियों ने सूची बनाई थी उन्हें हटाया जाए और नई सूची बनाने का काम नये दूसरे अधिकारियों को दिया जाए। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके पहले सोमवार को अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया।