खबर शहर , बहराइच में भेड़ियों का आतंक: वन मंत्री बोले- अगर नहीं पकड़े जाते हैं तो गोली मार देनी चाहिए – INA

बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले से लोग दहशत में हैं। भेड़ियों ने बहराइच प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इसे लेकर चिंता में हैं। उन्होंने इन घटनाओं को नियंत्रित करने, वन्यजीव को पकड़ने एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। यहां तक न पकड़ने जाने पर भेड़ियों को मारने के भी आदेश दिए गए हैं। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि अगर भेड़िये नहीं पकड़े जाते हैं तो गोली मारने का आदेश बिल्कुल सही है। 

मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे वन मंत्री ने कहा कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए टीमें जुटी हैं। अब तक चार भेड़िये पकड़ने जा चुके हैं। दो और भेड़िये हैं, जिनको पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। कई टीमें लगाई गई हैं, फिर भी भेड़िये हमले कर रहे हैं। अभी बीते दिन ही भेड़िये ने एक बच्ची को मार दिया। अगर भेड़िये नहीं पकड़े जाते हैं तो उन्हें गोली मार देनी चाहिए।

  

कलक्ट्रेट परिसर में समीक्षा बैठक के बाद वन मंत्री अरुण कुमार ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि बहराइच में हमलावर छह भेड़ियों को ड्रोन की मदद से चिह्नित किया गया था। जिसमें से टीम ने प्रयास कर चार भेड़ियों को पकड़ लिया है। दो भेड़ियों को पकड़ने के प्रयास जारी है। पहले उन्हें पकड़ने के हर मुमकिन प्रयास किए जाएंगे। न पकड़े जाने पर भेड़ियों को गोली मार देनी चाहिए। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button