खबर शहर , UP: बांदा की बेटी ‘शहजादी’ को बचाने में सांसद भी आए आगे, बोले- फांसी रोकने को विदेश मंत्रालय तक उठाएंगे आवाज – INA

हत्या के आरोप में बांदा की बेटी शहजादी को दुबई में फांसी की सजा सुनाई गई है। उसके जीवन के अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। बेटी की फांसी टलवाने के लिए उसके पिता राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से गुहार लगा रहे हैं। पिता का कहना है कि उनकी बेटी को गलत फंसाया गया है। बेगुनाह बेटी की जिंदगी बचाने को अब सांसद भी . आए हैं। जनपद के दोनों सांसद यह मुद्दा विदेश मंत्रालय तक उठाएंगे। बेटी के परिजनों की हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।

हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में स्थित गोयरा मोगली गांव के शब्बीर की बेटी शहजादी दुबई की अबूधाबी जेल में बंद है। उस पर मालिक ने दस वर्षीय बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है। इसी में उसे फांसी की सजा सुनाई गई है। 21 सितंबर को वहां उसे फांसी दी जाएगी। उनके पिता शब्बीर बेटी की जिंदगी बचाने के लिए अधिकारियों से लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तक से गुहार लगा रहे हैं।


बेटी के साथ छल करने वाले उजैर, अंजुम, फैज और नाजिया के खिलाफ मटौंध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शहजादी को बचाने की इस मुहिम में यहां के दोनों सांसद भी शामिल हो गए हैं।

शहजादी को बचाने के लिए हम पूरी ताकत लगा देंगे। केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकारें हैं। उन्हें बेटी की फांसी की सजा टालने के लिए प्रयास करना चाहिए। हम परिजनों से मिलकर यह मुद्दा विदेश मंत्रालय व संसद तक उठाएंगे। ताकि फांसी टलवाई जा सके। – अजेंद्र लोधी, सांसद, हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र

शहजादी को बचाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखेंगे। यदि उनके परिजन हमारे पास आते हैं तो जरूरत के हिसाब से जो संभव होगा उनकी मदद की जाएगी। जनपद की बेटी को बचाने के लिए उनकी लड़ाई में हम साथ हैं।– कृष्णा पटेल, सांसद, बांदा-चित्रकूट क्षेत्र


Credit By Amar Ujala

Back to top button