यूपी – UP News: फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में एक बेड पर भर्ती दो मरीज, उल्टी-दस्त व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी – INA
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देहात क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं कितनी भरोसेमंद हैं, इसका अंदाजा मौजूदा स्थिति से लगाया जा सकता है। इन दिनों मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की भरमार है। मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड फुल होने के साथ ही मेडिसिन वार्ड भी मरीजों से भर गया है। एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती हैं। जबकि देहात क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 60 प्रतिशत बेड खाली पड़े हैं। सबसे अहम है कि मेडिकल कॉलेज में उल्टी, दस्त और बुखार के सर्वाधिक मरीज देहात क्षेत्रों से ही आ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज में मेडिसन और बालरोग विभाग के करीब 180 से ज्यादा बेड भी कम पड़ गए हैं। यहां एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। जिसमें मौसमी बीमारी उल्टी-दस्त, जुकाम-खांसी से पीड़ित मरीजों की भरमार है। मौसम परिवर्तन के साथ तेजी से बढ़ी मरीजों की संख्या के चलते मंगलवार को मेडिसिन वार्ड पूरी तरह फुल हो गया और एक बेड पर दो मरीज रखने की नौबत आ गई। वहीं बच्चों के पीआईसीयू वार्ड में एक बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर इलाज करना पड़ा।