खबर शहर , Agra News: खुले में रखे विद्युत ट्रांसफाॅर्मर दे रहे हादसों को आमंत्रण – INA

सोरोंजी। तीर्थनगरी के अनाज मंडी मार्ग स्थित लक्ष्मी बाई पार्क में खुले में रखे विद्युत ट्रांसफाॅर्मर हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। बीते एक वर्ष से यह ट्रांसफाॅर्मर बिना बैरिकेडिंग के यूं ही रखे हुए हैं। मुख्य मार्ग पर रखे यह ट्रांसफाॅर्मर कभी भी हादसों का सबब बन सकते हैं। लोगों ने ट्रांसफाॅर्मर के बैरिकेडिंग कराने की मांग अधिशासी अभियंता से की है।

कस्बा का अनाज मंडी मार्ग काफी व्यस्त है। यहां से रेलवे स्टेशन, कोतवाली, नगर पालिका, स्टेट बैंक, स्कूलों के लिए लोगों का आवागमन हर समय होता है। ऐसे में विद्युत निगम की लापरवाही आमजन के जीवन पर भारी पड़ सकती है। इस पार्क में तीन विभिन्न क्षमताओं के ट्रांसफाॅर्मर पास-पास रखे हुए हैं। अगर किसी एक ट्रांसफाॅर्मर में फॉल्ट के कारण आग लगी तो पास रखे अन्य दो ट्रांसफाॅर्मर भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। हादसा होने पर तीर्थनगरी के एक बहुत बड़ा भाग में ब्लैक आउट छा जाएगा। विद्युत उपभोक्ता राहुल त्रिगुणायत, योगेश बड़गैयां, अनूप कश्यप, बबलू कश्यप, संजय कुमार आदि ने विद्युत निगम के अधिशाषी अधिकारी से बैरिकेडिंग कराए जाने की मांग की है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button