खबर शहर , Special Trains: चंडीगढ़-गोरखपुर और लालकुआं वाराणसी के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें, समय सारणी जारी – INA

त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी और त्योहार विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। चंडीगढ़-गोरखपुर का संचालन बरेली जंक्शन होते हुए और लालकुआं-वाराणसी विशेष ट्रेन का इज्जतनगर, भोजीपुरा से वाया पीलीभीत होते हुए किया जाएगा।

04518 चंडीगढ़-गोरखपुर त्योहार विशेष ट्रेन 24, 31 अक्तूबर, सात व 14 नवंबर को चंड़ीगढ़ से रात 11:15 बजे चलने के बाद अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 7:02 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

वापसी में 04517 गोरखपुर-चंड़ीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 25 अक्तूबर, एक, आठ और 15 नवंबर को गोरखपुर से रात 10:05 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:02 बजे बरेली आएगी और दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।


लालकुआं-वाराणसी स्पेशल नौ सितंबर से 
05055 लालकुआं-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन नौ सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से दोपहर तीन बजे चलने के बाद 4:55 बजे इज्जतनगर, 5:17 बजे भोजीपुरा आएगी। यहां से शाम 6:10 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। इसके बाद पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी में 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष ट्रेन 10 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार वाराणसी से दोपहर 2:15 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 3:35 बजे पीलीभीत, 4:14 बजे भोजीपुरा, 5:05 बजे इज्जतनगर आएगी और 6:30 बजे लालकुआं पहुंचेगी। 


श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन अगले माह से
उत्तर रेलवे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन का संचालन छह अक्तूबर से 19 नवंबर तक करेगा। 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी विशेष ट्रेन छह अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 11:45 बजे चलने के बाद जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 2:44 बजे बरेली आएगी।

यहां से लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04623 वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन आठ अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 5:30 बजे चलने के बाद शाम 4:50 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button