देश – दुबई तक जुड़े हैं अनिल कटियाल के तार, 1979 में दी थी UPSC की परीक्षा, PhD करने गया था USA – #NA
Ghaziabad News :
आईआरएस अधिकारी चेतराम कटियाल का बेटा होने के कारण अनिल कटियाल का सर्कल शुरू से ही हाई फाई था। उसने शुरुआती पढ़ाई सेंट कोलम्बस स्कूल से और हायर एजुकेशन दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कालेज से ली थी। 1978 में कॉलेज से निकलने के बाद उसने 1979 में यूपीएससी की परीक्षा भी दी, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर पीएचडी करने येल यूनिवर्सिटी, यूएसए (YALE UNIVERSITY, USA) चला गया, हालांकि 1980 में वह पीएचडी बीच में छोड़ भारत वापस आ गया था।
1980 हिंदुस्ताल लीवर में मैनेजर बना
यूएसए से लौट अनिल कटियाल ने 1980 में हिन्दुस्तान लीवर (तत्कालीन नाम) कंपनी में बतौर मैनेजर नौकरी ज्वाइन कर ली। उसने 20 साल तक यह नौकरी की भी और फिर वर्ष 2000 यामाहा कंपनी ज्वाइन कर ली। अनिल पांच वर्षों तक यामाहा कम्पनी में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर रहा। वर्ष 2005 में उसने वोडाफोन कंपनी ज्वाइन कर ली और 2015 तक बतौर वाइस प्रैसिडेन्ट, कॉरपोरेट अफेयर्स काम किया।
रिटायर होकर लायजनिंग और दलाली शुरू कर दी
35 साल तक अलग- अलग कंपनियों में नौकरी करने के बाद भी वह चैन से नहीं बैठा और अपने व अपने परिवार के संपर्कों का लाभ उठाने के लिए उसने लायजनिंग शुरू कर दी। इसके लिए उसने वोडाफोन कंपनी में नौकरी के दौरान संपर्क में आए बड़े अधिकारियों से मिलना जुलना भी जारी रखा और अपने काम कराता रहा। समय में बदलाव के साथ नए अधिकारी आते गए और अनिल कटियाल ने अपना परिचय बतौर रिटायर्ड आईपीएस अफसर देना शुरू कर दिया। इसके लिए उसने अपना बैच भी वहीं चुना, जिस साल वह यूपीएससी की परीक्षा में बैठा था।
कई महत्वपूर्ण निर्माण करा चुका है विनोद
विनोद कपूर ने सरकारी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण निर्माण कराने की बात पुलिस को बताई है। विनोद के मुताबिक उसने 1976 में भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी, राजस्थान में काम किया व वर्ष 1988 में भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर दिल्ली कन्स्ट्रक्शन कंपनी बना ली। विनोद कपूर द्वारा दिल्ली, पालम, सरसावा एयरपोर्ट व ग्वालियर एयरबेस जैसे महत्वपूर्ण जगहों के हैंगर, रनवे, कम्पाउंड वॉल का निर्माण कराना बताया गया है।
गुरविंदर ने कराई थी दोनों की मुलाकात
दुबई में ट्रेडिंग का काम करने वाले गुरविंदर ने अनिल कटियाल और विनोद कपूर की मुलाकात कराई थी। अभियुक्त अनिल कटियाल की मुलाकात गुरविन्दर सिंह से राज साहनी उर्फ बलविन्दर साहनी के माध्यम से हुई। राज साहनी उर्फ बलविन्दर साहनी दुबई स्थित एक अरबपति रियल स्टेट कारोबारी है, जिसे अबू साबा के नाम से भी जाना जाता है। राज साहनी उर्फ बलविन्दर साहनी और उसका बेटा साहब सिंह साहनी और सुमित साहनी फरवरी 2024 से 100 मिलियन यूएई डॉलर की धोखाधड़ी में यूएई की जेल में बंद हैं। अभियुक्त अनिल कटियाल के उक्त राज साहनी उर्फ बलविन्दर साहनी से अच्छे संबंध हैं।
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम
Source link