खबर शहर , UP News: कंट्रोल रूम पर सीसीटीवी से होती रही निगरानी, चोरों ने कर दी कारस्तानी; कैमरे में कैद पूरी वारदात – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से शहरभर के चौराहों पर नजर रखी जाती है। इसके बावजूद स्मार्ट कैमरों में चोर ने सेंध लगा ली। भगवान टॉकीज और दीवानी चौराहे पर लगीं कैमरों के दो जंक्शन बॉक्स के ताले तोड़कर चार लोकल प्रोसेसिंग यूनिट (एलपीयू) को चोरी कर लिया गया। मामले में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के परियोजना प्रबंधक सिनर्जी टेलिमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रफुल्ल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि भगवान टॉकीज और दीवानी चौराहे पर आईटीएमएस के जंक्शन बॉक्स लगे हुए हैं। इनमें कैमरों के संचालन के लिए एलपीयू लगाई थीं। एक सितंबर की रात को 11:32 बजे एक युवक आया। उसने पहले भगवान टाकीज पर लगे जंक्शन बॉक्स का ताला तोड़ दिया। उसमें से दो एलपीयू चोरी कर लीं। उन्हें एक बोरे में रख लिया।


20 मिनट में वारदात कर दीवानी चौराहे पर वही चोर आता है और दो एलपीयू चोरी कर लेता है। सोमवार सुबह 8 बजे कंट्रोल रूम में इंजीनियर के आने पर चोरी का पता चला। भगवान टाकीज पर जिस जगह पर वारदात हुई है, वहां से चंद कदम की दूरी पर ही थाना न्यू आगरा है। एक यूनिट की कीमत तकरीबन सवा लाख रुपये है। कैमरों के संचालन के लिए नई यूनिट को लगा दिया गया है।
 


पहले भी हो चुकी हैं वारदात

फरवरी में रकाबगंज क्षेत्र में वारदात हुई थीं। श्मशान घाट तिराहा, विक्टोरिया पार्क, तारघर मैदान, माल रोड पर इसी तरह से कई एलपीयू को चोरी किया गया था। तब थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। चोर भी पकड़े गए।
 


निगरानी पर उठ रहे सवाल

स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से शहरभर के चौराहों पर निगरानी की जाती है। मगर, निगम के ही कैमरों के उपकरण की चोरी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बार वारदात थाना न्यू आगरा के पास हुई हैं। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया। मगर, न कंट्रोल रूम पर पता चला, न ही थाना पुलिस को भनक लग सकी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button