खबर शहर , आरएसएस नेता को कुचलने का प्रयास: ट्रक चालक और हेल्पर पर केस, चार किलोमीटर तक बोनट पर लटका ले गया था आरोपी – INA
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बृहस्पतिवार रात आरएसएस के पूर्व नगर कार्यवाह जयवर्धन सिंह को ट्रक से कुलचने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने चालक और हेल्पर पर केस दर्ज कर लिया है। जयवर्धन सिंह अपनी जान बचाने के लिए ट्रक के . बोनट पर खड़े हो गए थे।
चालक करीब चार किलोमीटर तक ट्रक दाैड़ाता रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पाकबड़ा के बागड़पुर गांव निवासी जयवर्धन सिंह संघ के पूर्व नगर कार्यवाह हैं। बृहस्पतिवार की रात करीब दस बजे वह अपनी कार से घर लौट रहे थे।
गांव से कुछ दूर पहले उनकी कार में पीछे से एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी थी। उन्होंने अपनी कार रोक ली और ट्रक को रोकने का प्रयास करने लगे। तभी चालक ने ट्रक रोकने के बजाय पूर्व कार्यवाह पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। ट्रक को अपनी ओर आता देखकर जयर्वधन ट्रक के . बोनट पर खड़े हो गए।
ट्रक चालक ने फिर भी ट्रक नहीं रोका और हाईवे पर ट्रक दौड़ाता रहा। पुलिस ने करीब चार किलोमीटर दूर ट्रक को रुकवाया था और चालक मो. शफीक निवासी ललवारा थाना मैनाठेर और हेल्पर भूरे निवासी नीरुद्दीनपुर उर्फ गंज थाना बिलारी को हिरासत में ले लिया था।
मामले की जानकारी मिलने पर आरएसएस के तमाम कार्यकर्ता माैके पर पहुंच गए थे। घटना के बाद समझौते का प्रयास शुरू हो गया था। इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।
शुक्रवार दोपहर बाद सीओ हाईवे कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की जांच कराई। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन वाहनों का चालान
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगे होने पर तीन वाहनों का चालान किया। इस दौरान संभल चौराहे पर ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया। इस मौके पर एआरटीओ (प्रवर्तन) आनंद निर्मल, मालकर अधिकारी योगेंद्र कुमार यादव, यातायात उप निरीक्षक जयवीर सिंह, कपिल रस्तोगी आदि मौजूद रहे।