यूपी – IPL में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में किया डेब्यू, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे प्लेयर #INA

Jake Fraser Mcgurk, AUS vs SCO: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जेक फ्रेजर मैकगर्क हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था.

शॉन मार्श के बाद इस मामले में बने दूसरे खिलाड़ी

जेक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. उन्होंने 9 मैचों में 36.67 के औसत से 330 रन बनाए थे. इस दौरान मैकगर्क के बल्ले से जहां 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी. उन्होंने ये रन 234 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के खेवते हुए बनाए थे.

मैकगर्क ने आईपीएल में खेलने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था, जिसमें उन्होंने इस साल की शुरुआत में 2 मैच खेले और 25.5 के औसत से 51 रन बनाए थे. मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे ऐसे प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में डेब्यू करने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. इससे पहले शॉन मार्श ने ऐसा किया था जो आईपीएल में खेलने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए थे. 

ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड की दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया – ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा, रिले मेरेडिथ.

स्कॉटलैंड – जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, माइकल लीस्क, मार्क वॉट, जैक जार्विस, चार्ली कैसेल, जैस्पर डेविडसन, ब्रैड व्हील.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button