यूपी – 20 करोड़ से 11.7270 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण: एक दिन में कराए 28 बैनामे, किसान बने करोड़पति – INA

अलीगढ़ जिले में डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के द्वितीय चरण के लिए जिला प्रशासन ने एक ही दिन में 20 करोड़ की धनराशि से 28 किसानों से 200 बीघा (11.7270 हेक्टेयर) भूमि का बैनामा कराया है। 

किसान जमीन देने के बदले मुआवजा पाकर मालामाल हो रहे हैं। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि जीटी रोड पर तहसील कोल के गांव जुलूपुर सिंहौर व जसरथपुर में भूमि अधिग्रहण करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि परियोजना में दोनों ग्रामों में निजी कृषकों की 81.0303 हेक्टेयर भूमि का समझौते के आधार पर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। जबकि 6.8577 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि का क्रय व पुर्नग्रहण करते हुए 87.8880 हेक्टेयर भूमि का बैनामा किया गया है। 

उन्होंने बताया कि किसानों के बैंक खाते में 07 कार्यदिवस के अंदर संपूर्ण धनराशि पहुंच रही है। एक ही दिन में 200 बीघा भूमि का बैनामा कराया जाना परियोजना को अवश्य ही गति प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि 21 हेक्टेयर भूमि के बैनामा के लिए कोषागार से टोकन निर्गत हो चुके हैं। जिनका अगले दो दिन में बैनामा कराया जाएगा। इसके बाद डिफेंस कॉरिडोर के द्वितीय चरण की लगभग आधी भूमि का अधिग्रहण हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि 20.4505 हेक्टेयर भूमि का डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के पक्ष में बैनामा हो चुका है। ग्राम जसरथपुर व जुलूपुर सिंहौर में 4.7568 हेक्टेयर भूमि का पुर्नग्रहण हो चुका है। निजी कृषकों की 39.2499 हेक्टेयर व पुर्नग्रहण के लिए 2.1009 हेक्टेयर भूमि शेष है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि यदि किसी किसान ने समझौता नहीं किया है तो वह तहसील कोल में तहसीलदार कार्यालय में संपर्क कर समझौता पत्र भर सकता है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button