यूपी – बड़ी खबरः अंधेरे में बेची जा रही थी बाढ़ राहत सामग्री, ग्रामीणों के पहुंचते ही लेखपाल सहित अन्य फरार; प्रदर्शन – INA
बलिया के कोलकला में बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली राहत सामग्री को रात के अंधेरे में बेचने और ले जाते समय रंगे हाथ पकड़ने का मामला सामने आया है। जिले के सहतवार थाना अंतर्गत आने वाले इस गांव के लोगों ने राहत सामग्री बेचने का आरोप लगाकर विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाले राशन को रात के अंधेरे में गाड़ी व नाव के सहारे दूर ले जाकर बेचा रहा था। इसमें दो गाड़ियां राशन ले जाने में कामयाब रहीं, लेकिन तीसरी गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आरोप है इसमें संलिप्त लेखपाल संदीप सिंह भी मौके पर था। ग्रामीणों द्वारा गाड़ी पकड़े जाने पर लेखपाल मौके से फरार हो गया।
सरकार बाढ़ पीड़ितों को लेकर तमाम तरह की योजनाएं और सुविधाएं दे रही है। फिर भी कहीं न कहीं कुछ ऐसे सरकारी लोग हैं, जो इन महत्वपूर्ण योजनाओं को मिट्टी में मिलाकर सरकार की छवि को बदनाम कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में संजय बिंद, गणेश बिंद, प्रेमचन्द्र कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।