यूपी – Special Trains List: चार अक्तूबर से 19 नवंबर तक बरेली होते हुए गुजरेंगी 36 विशेष ट्रेनें, यहां देखें सूची – INA
बरेली में दिवाली और छठ पूजा समेत अन्य पर्वों को देखते हुए चार अक्तूबर से 19 नवंबर तक बरेली होते हुए 36 विशेष ट्रेनें गुजरेंगी। वहीं, त्योहारी सीजन आने से पहले ही नियमित ट्रेनों में भी सीटें फुल हो गई हैं। दिल्ली, पंजाब और जम्मू से लेकर बिहार और पश्चिमी बंगाल जाने-आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे। कई ट्रेनों में नो रूम हैं, वहीं लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग 250 के पार पहुंच गई है। ऐसे में अब रेलवे की ओर से संचालित की जाने वाली 36 विशेष ट्रेनों में ही यात्रियों को सुविधा मिल पाएगी।
दो अक्तूबर को पितृपक्ष का समापन और इसके बाद तीन से 11 अक्तूबर तक नवरात्र के बाद की तारीखों में ट्रेनों में सबसे ज्यादा मारामारी है। अक्तूबर और नवंबर में बड़े त्योहार हैं। ज्यादातर नियमित ट्रेनों में तीन महीने पहले ही वेटिंग शुरू हो गई थी, जो अब नो रूम की स्थिति तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा वेटिंग बरेली होते हुए गोरखपुर, दरभंगा, छपरा, भागलपुर, पटना, हाजीपुर आदि और हावड़ा की ओर जाने-आने वाली ट्रेनों में है।
UP News: राहुल के वेश में निकला नौशाद, युवतियों को झांसा देने के लिए बदलता था किरदार; ऐसे खुला राज
तीन से 25 नवंबर तक किसी भी नियमित ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं है। कई ट्रेनों में वेटिंग 250 के पार होने के बाद भी यात्री बुकिंग करा रहे हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी बढ़ाए गए हैं।