यूपी- Kannauj: लापता युवक का कंकाल मिला… 11 दिन पहले घर से निकला था, अब झाड़ियों में मिली हड्डियां – INA
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 11 दिन पहले गायब हुए युवक का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक 11 दिन पहले घर से निकला था, लेकिन अब नर कंकाल के रूप में युवक की लाश मिली. युवक की शिनाख्त उसके कपड़े से हुई. शव के मिलने के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, परिजनों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जताई है.
युवक के कंकाल मिलने का पूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के रामगंज मोहल्ले में राजू वर्मा अपने बेटे अमन वर्मा और गौरव वर्मा के साथ रहते थे. राजू पेशे से सुनार हैं. उनका छोटा बेटा गौरव (21) दुकान बंद होने के बाद बीती 25 अगस्त को निकाला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ देखा गया था.
पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी
इसके बाद जब गौरव घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी जब गौरव नहीं मिला तो पीड़ित परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को भी युवक का कहीं अता-पता नहीं चला. वहीं, गुरुवार को कुछ लोग फौजी मैदान की तरफ से निकले तो झाड़ियों में दुर्गंध जैसी महसूस हुई.
कपड़े से हुई शव की शिनाख्त
स्थानीय लोगों ने देखा कि वहां पर नर कंकाल के रूप में एक शव पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद परिजनों को कहीं से नर कंकाल होने सूचना मिली. इसके बाद पिता राजू वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उस शाम गौरव जो कपड़े पहने हुए निकला था, उसी कपड़े में वह नर कंकाल लिपटा हुआ मिला, जिसको देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल गौरव का ही है. नर कंकाल को देखकर स्थानीय लोगों के होश उड़ गए.
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
गौरव घर से ठीक-ठाक निकाला था, लेकिन वह नर कंकाल के रूप में मिला. इसको लेकर अब स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. वह पीड़ित परिजनों ने आरोप यह भी लगाया है कि गौरव की हत्या की गई है. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कंकाल को उठाया. युवक का कंकाल क्षत-विक्षत हालत में था.
पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंचे CO कमलेश कुमार ने बताया कि एक युवक की गुमशुदगी की सूचना कुछ दिनों पहले आई थी. इसके बाद से पुलिस टीम युवक की तलाश में जुटी हुई थी. आज एक नर कंकाल मिला है. परिजनों ने इसे लापता गौरव के होने की बात कही है. युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, इसकी गहनता से जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
Source link