खबर शहर , Moradabad: बिना टिकट यात्रा कर रहे 89 यात्री पकड़े, सियालदह और अवध असम एक्सप्रेस में थे सवार – INA

विस्तार

Follow Us



रेलवे ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। मुरादाबाद व रामपुर के बीच (13152) जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस, (15909) डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस में एसीएम आशीष गुलाठी व स्टाफ ने चेकिंग की।

दोनों ट्रेनों में 89 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए। इनसे 38,700 रुपये किराया व 30,100 रुपये जुर्माना सहित कुल 68,800 रुपये राजस्व वसूला गया। एसीएम ने ट्रेन की पेंट्री कार का निरीक्षण भी किया। सीआईटी मुरादाबाद सुमनलता, सीटीआई बरेली अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, उदय कुमार, दिव्या मिश्रा, सुशील आदि मौजूद रहे।

आला हजरत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच बहाल करने की मांग

दैनिक रेलयात्री संगठन ने आला हजरत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच बहाल करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष सुधीर पाठक ने डीआरएम को पत्र भेजा है। उनका कहना है कि (14311/12) एवं (14321/22) बरेली-भुज एक्सप्रेस में कोरोना से पहले तीन स्लीपर बोगी सिर्फ बैठने के लिए आरक्षित होती थीं।

इनमें बैठने के लिए विंडो टिकट मिल जाता था, जोकि जनरल से मंहगा व स्लीपर से सस्ता होता था। इसमें बैठकर दिल्ली तक का सफर आसानी से हो जाता था। कोरोना के बाद रेलवे ने जब ट्रेनें बहाल कीं तो आला हजरत एक्सप्रेस में ये कोच बहाल नहीं किए गए।

इस कारण जनरल बोगियों में भीड़ दोगुनी हो गई है। अनारक्षित यात्री स्लीपर व थर्ड एसी कोच में बैठे नजर आते हैं। डीआरएम से अपील की है कि पहले की तरह तीन स्लीपर कोच बैठने के लिए शुरू किए जाएं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button