खबर शहर , Agra News: आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कासगंज-सोरों मार्ग पर लगाया जाम – INA
कासगंज। पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार की दोपहर में करीब 3:25 बजे जिला न्यायालय के सामने कासगंज-सोरोंजी मार्ग पर दोनों तरफ बैरियर रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद जमकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ता डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे। करीब दो घंटे बाद पुलिस अधिकारियों के समझाने पर धरना खत्म किया गया। अधिवक्ता मोहिनी तोमर के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद जिला न्यायालय वापस लौटे अधिवक्ताओं ने आपस में चर्चा करने के बाद कासगंज-सोरोंजी मार्ग पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया। सड़क के दोनों ओर बैरियर लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इस जाम व प्रदर्शन के दौरान स्थानीय अधिवक्ताओं के साथ-साथ प्रयागराज, लखनऊ, हाथरस, बदायूं, एटा, मैनपुरी व फिरोजाबाद के अधिवक्ता भी मौजूद रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद यह सभी लोग सुबह ही कासगंज आ गए थे। जाम की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती, सीओ सिटी विजय कुमार राणा, सीओ सहावर शाहिदा नसरीन सहित कई थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। यहां अधिवक्ताओं ने जमकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वह पुलिस की कार्यशैली से नाराज थे। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद करीब दो घंटे बाद अधिवक्ताओं ने इस चेतावनी के बाद जाम खोला कि यदि शुक्रवार की सुबह तक घटना का खुलासा नहीं हुआ तो फिर से जाम लगाया जाएगा। इस दौरान एसडीएम सदर संजीव कुमार, एसडीएम प्रदीप कुमार विमल, तहसीलदार देवेंद्र मिश्रा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता भी मौजूद रहे। – बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया। महिला अधिवक्ता का शव मिलने के बाद भी इस मामले में कोई प्रगति नहीं है। पुलिस मोबाइल तक बरामद नहीं कर सकी है। – अधिवक्ता सतेंद्र पाल सिंह बैस ने बताया कि पुलिस अधिवक्ता मोहिनी तोमर का शव बरामद करने के अलावा अभी कुछ नहीं कर पाई है। इसलिए यह जाम लगाया गया।