खबर शहर , DAP Crisis: डीएपी कहां मिल रही है और कौन सी समतियों पर हो गई खत्म, यहां पढ़ें पूरी जानकारी – INA
आगरा जिले में डीएपी खाद का संकट लाख कोशिशों के बाद भी खत्म नहीं हो सका है। पिनाहट में सहकारी समिति पर नायब तहसीलदार की निगरानी में खाद बांटी गई। कई जगह पुलिस को पहुंचकर समितियों से खाद का वितरण करवाया गया।
रजपुरा और जैतपुर में पुलिस के साए में बंटी डीएपी
रविवार को जैतपुर और रजपुरा के सहकारी गोदाम पर डीएपी की खेप पहुंची तो लेने के लिए किसान दौड़ पड़े। सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ने पर नायब तहसीलदार दयाचंद पौरुष, एडीओ सहकारिता उमेश भारती गोदामों पर पहुंच गए। खतौनी के के लिए लेखपाल की ड्यूटी लगाई। तब कहीं जाकर पारदर्शी वितरण हो सका। जैतपुर के 5 तथा बाह के 4 गोदामों पर किसानों को अभी भी डीएपी का इंतजार है।
ये भी पढ़ें –
UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम