खबर शहर , DAP Crisis: डीएपी कहां मिल रही है और कौन सी समतियों पर हो गई खत्म, यहां पढ़ें पूरी जानकारी – INA

आगरा जिले में डीएपी खाद का संकट लाख कोशिशों के बाद भी खत्म नहीं हो सका है। पिनाहट में सहकारी समिति पर नायब तहसीलदार की निगरानी में खाद बांटी गई। कई जगह पुलिस को पहुंचकर समितियों से खाद का वितरण करवाया गया।

रजपुरा और जैतपुर में पुलिस के साए में बंटी डीएपी

रविवार को जैतपुर और रजपुरा के सहकारी गोदाम पर डीएपी की खेप पहुंची तो लेने के लिए किसान दौड़ पड़े। सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ने पर नायब तहसीलदार दयाचंद पौरुष, एडीओ सहकारिता उमेश भारती गोदामों पर पहुंच गए। खतौनी के के लिए लेखपाल की ड्यूटी लगाई। तब कहीं जाकर पारदर्शी वितरण हो सका। जैतपुर के 5 तथा बाह के 4 गोदामों पर किसानों को अभी भी डीएपी का इंतजार है।

ये भी पढ़ें –  
UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम

 


किसानों ने किया प्रदर्शन 
शनिवार को साधन सहकारी समिति पिनाहट में किसानों ने सचिव की लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया था। रविवार को खाद वितरण होने को लेकर सुबह 5 बजे से ही किसानों की सहकारी समिति पर लंबी लाइन लग गई। नायब तहसीलदार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और डीएपी खाद का वितरण शुरू कराया।


भागूपुर समिति पर पांच दिनों से लटके ताले
गांव भागूपुर की सहकारी समिति पर पांच दिनों से ताला लगा हुआ है। किसान निराश होकर लौट रहे हैं। बीते मंगलवार को भागूपुर पर डीएपी वितरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर मामला शांत कराया था। जिसके बाद से समिति पर ताले लटके हुए हैं। रविवार सुबह से ही किसानों की डीएपी लेने के लिए भीड़ लगी रही। लेकिन दोपहर तक समिति पर ताले लटके रहे किसान निराश होकर लौट गए। ग्राम प्रधान राकेश यादव ने समिति पर हो रही मनमानी को लेकर रोष व्यक्त किया है।


ये भी पढ़ें –   UP: फर्जी एसआईटी के गुर्गे नहीं पकड़ में नहीं आए, खाली हाथ लौटी पुलिस टीम; शिक्षा विभाग के बाबू से की थी ठगी

बरौली अहीर में डीएपी खाद के लिए मारामारी
बरौली अहीर क्षेत्रीय सहकारी समिति पर किसानों को डीएपी के लिए मारामारी से गुजरना पड़ रहा है। वही रविवार को सहकारी समिति बरौली अहीर पर ताला लटका होने से किसान मायूस होकर लौट गए। किसान सतीश यादव ने बताया दो दिन से चक्कर लगा रहा हूं लेकिन डीएपी नही मिल रही है। क्षेत्रीय सहकारी समिति के सचिव पातीराम ने बताया कि सोमवार को नोडल अधिकारी की मौजूदगी में खाद वितरण होगा।

 


यहां आ गई डीएपी 
 बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति मिढ़ाकुर पर शनिवार को डीएपी आ गई। दो दिन बाद भी जिम्मेदारों ने डीएपी का वितरण नहीं किया है। सदरवन के किसान सुधीर पाठक, लड़ामदा के विजयपाल, नगला भालरा के गुलाब सिंह, मिढ़ाकुर के अजीत ने बताया है कि गेहूं की बुवाई के लिए खेत तैयार कर लिए हैं। खाद का इंतजार है। किरावली स्थित सहकारी समिति अभैदौपुरा पर डीएपी खाद नहीं आने से लोग खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं। फतेहाबाद के सिलावली में भी समिति पर खाद नहीं मिलने पर किसानों ने सचिव पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। फतेहपुर सीकरी में आठ सहकारी समितियों में से तीन पर ही एक गाड़ी खाद आई है। किसान परेशान हैं। वह समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। लादूखेड़ा और मलपुरा में भी खाद नहीं पहुंची है। खेरागढ़ की सात समितियों में से तीन पर खाद आई थी, जोकि बांट दी गई। सैंया और अछनेरा के किसान भी खाद और यूरिया को लेकर परेशान हैं।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button