खबर शहर , Agra University: ओएमआर शीट से परीक्षा के खिलाफ औटा की हड़ताल, 19 को देंगे धरना – INA

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (औटा) ने ओएमआर शीट से परीक्षा के विरोध में हड़ताल कर दी है। शिक्षक परीक्षा-दीक्षांत समारोह समेत शैक्षणिक कार्य से विरत रहेंगे। लिखित परीक्षा कराने की मांग करते हुए शिक्षक 19 सितंबर को विश्वविद्यालय में धरना देंगे। विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्यालय में बैठक कर औटा पदाधिकारियों ने ये एलान किया है।

 


औटा अध्यक्ष प्रो. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि ओएमआर शीट पर परीक्षाएं होने से लेखन, स्मरण करने और पढ़ाई का स्तर गिर रहा है। लिखित परीक्षा होने से छात्र को शैक्षणिक विकास होता है। विश्वविद्यालय प्रशासन निजी कॉलेजों से सांठगांठ कर ओएमआर शीट पर परीक्षा कराई जा रही है। नवंबर-दिसंबर में होने वाली विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं लिखित रूप में कराई जाएं। विश्वविद्यालय की ओर से इसका निर्णय नहीं लेने तक आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के शिक्षक प्रायोगिक परीक्षा, मूल्यांकन, परीक्षा-दीक्षांत समारोह समेत अन्य कार्य से विरत रहेंगे।
 


औटा महामंत्री प्रो. संजय मिश्रा ने कहा कि लिखित परीक्षाएं शुरू कराने की मांग के लिए 19 धरना देंगे, इस बाबत संबंधित कॉलेज प्राचार्य और विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया है। इसके बाद क्रमिक आंदोलन चलेगा, जिसमें 27 अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक चरणबद्ध शामिल होंगे। मांग पूरी नहीं होने तक ये जारी रहेगा।
 


बैठक में फुपुक्टा अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. पूनम तिवारी, डॉ. कुलदीप, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. शम्स आलम, डॉ. अनुपम सक्सेना, डॉ. भूपेंद्र चिकारा, डॉ. अनुराधा गुप्ता, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. शीतकंठ दुबे, डॉ. सैमुअल गॉर्डन आदि मौजूद रहे।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button