यूपी – Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज आज… निर्जला उपवास रख सुहागिनें, यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि – INA
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं शुक्रवार को निर्जला हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी। कुंवारी कन्याएं मनचाहे और योग्य वर को पाने के लिए उपवास रखेंगी। आचार्य पंडित सुनील कुमार वशिष्ठ बताते हैं की हरतालिका तीज हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। महिलाएं स्नान करने के बाद 16 शृंगार कर शाम को माता पार्वती और शिव की उपासना करती हैं। इस बार उदयतिथि में तीज तिथि रहेगी। इसलिए पूजन के लिए शाम 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सर्वश्रेष्ठ समय है।