खबर शहर , रंग लाई मेहनत : इंग्लैंड जाएंगी वाराणसी की पार्वी, ब्रिटिश सरकार ने दिया विशेष स्कॉलरशिप; जानें- इनके बारे में – INA

वाराणसी की पार्वी रघुवंशी को इंग्लैंड में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई के लिए ब्रिटिश सरकार ने अति प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल प्रेसिडेंटस मेरिट स्कॉलरशिप’ दिया है। इस स्कॉलरशिप के तहत इंग्लैंड में इस वर्ष से शुरू हो रही पूरी पढ़ाई का खर्च ब्रिटिश सरकार वहन करेगी।

यह स्कॉलरशिप पार्वी को इकोनॉमिक्स, गवर्नेंस तथा पब्लिक पॉलिसी के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए दी गई है। इन विषयों को पढ़ने के लिए पार्वी को विश्व के सर्वोच्च विश्वविद्यालयों यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, किंग्स कॉलेज तथा सॉउथम्पटन यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिया गया है। पार्वी का प्रथम पड़ाव सॉउथम्पटन विश्विद्यालय होगा। 

गौरतलब है की सॉउथम्पटन विश्वविद्यालय सर्वोच्च वैश्विक संस्थानों में से नई शिक्षा नीति के तहत भारत में अगले वर्ष से अपना कैंपस खोलने वाला भी पहला संस्थान है। पार्वी ने अपनी पढ़ाई वाराणसी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से एक टॉपर स्टूडेंट के रूप में पूरी की है तथा ग्रेजुएशन देश के अति प्रतिष्ठित ‘लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन’ से इकोनॉमिक्स और मैथमेटिक्स में इसी वर्ष पूरा किया है।

अपनी पढ़ाई पूरी करके पार्वी संयुक्त राष्ट्र तथा अंततः भारत सरकार के अंतर्गत देश के नीति निर्माण के क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button