यूपी – Banda: इंटर की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, पिता ने शिक्षक पर लगाया अपमानित करने का आरोप – INA

इंटर की छात्रा ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। रात में बहन की नींद खुली तो उसने उसे फंदे पर लटका देखा। पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि परीक्षा देने गई उसकी पुत्री को शिक्षक ने सामूहिक रूप से नियमित स्कूल न आने को लेकर अपमानित किया था, इससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी मोहल्ला निवासी सुमत देवी (16) ने बुधवार की रात घर के कमरे में दुपट्टे से पंखे से फंदा लगा लिया। उसके साथ सो रही बड़ी बहन मोनू ने रात डेढ़ बजे उसे फंदे में लटका देखा तो पिता व मां को जानकारी दी। पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।

पिता कुंवर सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस में आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री मोहल्ले में ही स्थित निजी आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। बुधवार को उसकी स्कूल में तिमाही परीक्षा थी। वह परीक्षा देने स्कूल गई थी। वहां मौजूद शिक्षक जेपी त्रिपाठी ने उसे सामूहिक रूप से नियमित स्कूल न आने को लेकर अपमानित किया। उसे परीक्षा से बैठने से रोक दिया। जिस पर वह घर से अपनी मां सुमन देवी को स्कूल लेकर गई, तब उसे परीक्षा में बैठने दिया था। बुधवार को अंग्रेजी व इतिहास विषय का पेपर था। पिता का कहना है कि स्कूल में हुई घटना से आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पिता किसान हैं। पिपरी गांव में 12 बीघा जमीन है। दो बहनों व एक भाई में दूसरे नंबर की थी। शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि परिजन स्कूल में अपमानित किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। प्रथम दृष्टया खुदकुशी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।


स्कूल से लगातार अनुपस्थित चल रही छात्रा को दी गई थी हिदायत
शहर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी मोहल्ले में छात्रा के खुदकुशी के प्रकरण पर आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह ने बताया कि छात्रा सुमंत स्कूल से लगातार अनुपस्थित चल रही थी। बुधवार को वह स्कूल में तिमाही परीक्षा देने आई तो प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षक जेपी त्रिपाठी ने नियमित न आने वाली छात्राओं को सामूहिक रूप से हिदायत दी थी। उसका अपमान नहीं किया गया था। उसे परीक्षा में बैठने में अनुमति दी गई थी। उसने अपना पेपर भी दिया था। प्रधानाचार्य का कहना है कि घटना के बाद वह छात्रा के घर और जहां वह कोचिंग पढ़ती थी वहां भी गए थे। कोचिंग में पता चला कि वह तीन कोचिंग में पढ़ने जाती थी। उन्होंने पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है।

आरोपी शिक्षक ने छात्रा के परिजनों पर लगाया मारपीट का आरोप
आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह के हवाले से आरोपी शिक्षक जेपी त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह छह बजे वह शंभूनगर में होम ट्यशून लेने गए थे। इस दौरान वहां मृतका छात्रा सुमत के परिजन पहुंचे और उन्हें कॉलर पकड़कर उनके साथ मारपीट भी की है। शिक्षक जेपी त्रिपाठी ने बताया कि वह स्कूल में प्राइवेट शिक्षक हैं। शिक्षक ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button