यूपी – UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले – ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण में यूपी नंबर वन – INA
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आमजन को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। निशुल्क दवाएं एवं गुणवत्तापरक उपचार मिल रहा है। यही कारण है कि देशभर में ओपीडी पंजीयन में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के डैशबोर्ड आंकड़े बताते हैं कि सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण में पिछले दो साल में 4.7 करोड़ ऑनलाइन पंजीयन हुए। इसमें 1.24 करोड़ के साथ उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। आंध्र प्रदेश 81 लाख मरीजों का पंजीयन कर दूसरे और तमिलनाडु 57 लाख के साथ तीसरे स्थान पर है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि देशभर में सबसे ज्यादा ओपीडी पंजीकरण वाले 25 अस्पतालों में 15 उत्तर प्रदेश के हैं। इसमें लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ, बलरामपुर अस्पताल लखनऊ, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल लखनऊ, स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज, जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर, गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर नगर, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी, तेज बहादुर सप्रु अस्पताल प्रयागराज, यूएचएम जिला पुरुष चिकित्सालय कानपुर नगर, जिला पुरुष चिकित्सालय झांसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला अस्पताल गोरखपुर, एसएसपीजी जिला अस्पताल वाराणसी, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसंस (गिम्स) गौतमबुद्ध नगर, मान्यवर कांशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय एंव ट्रॉमा सेंटर, कानपुर नगर शामिल हैं।