खबर शहर , Hathras News: एसी की मांग को लेकर महिला को घर से निकाला, सास-ससुर व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज – INA
दहेज में एसी व कार की मांग पूरी न होने पर महिला को घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस मामले में ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने कहा है कि उसका मायका सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में है। 9 सितंबर 2021 को उसकी शादी मथुरा जिला के मोहल्ले में हुई थी। महिला के मायके वालों ने शादी में 18 लाख रूपये खर्च किए थे। दहेज में सात लाख रूपये नगद, बुलेट बाइक, सोने चांदी के जेवरात आदि सामान दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए।
आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को परेशान करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति, सास-ससुर एसी व कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि उसका एक बेटा भी है। पीड़िता ने मामले में पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है।