खबर शहर , Agra News: बस अड्डे के बाहर से ही निकल जाती हैं बसें – INA

सोरोंजी (कासगंज)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें लंबे अरसे से बस अड्डे की अनदेखी कर कर रही हैं। इन बसों के चालक गाड़ियों को बस अड्डे नहीं ला रहे हैं। बसें बाहर से ही बाईपास होकर गुजर जाती हैं। श्रद्धालु बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करते रहते हैं। राजस्थान परिवहन निगम बसें ही बस स्टैंड की पर पहुंचती हैं। इससे यात्रियों खास कर तीर्थनगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बसों के लिए खासा इंतजार करना पड़ता है। तीर्थनगरी में गंगा स्नान व अन्य पर्वों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं में राजस्थान व एमपी के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल रहते हैं। बस स्टैंड पर श्रद्धालु बसों का इंतजार करते हैं, लेकिन अधिकांश बसें बाईपास होकर निकल जाती हैँ। राजस्थान परिवहन निगम द्वारा सोरोंजी से जयपुर, अजमेर, पुष्कर आदि स्थानों के लिए जाने वाली बसें ही बस स्टैंड की ओर जाती हैं। यहां से आगरा, मथुरा, भरतपुर, जयपुर, ग्वालियर आदि स्थानों के लिए बड़ी संख्या में सवारियां निकलती हैं, लेकिन यूपी रोडवेज के चालक-परिचालक यहां के बस स्टैंड से पर बसों को नहीं लाते हैं। इससे निगम को नुकसान होता है और यात्रियों को भी परेशानी होती है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button