यूपी – सुविधा: वाराणसी में कैंट से टेंगरा मोड़ तक ई-बस सेवा शुरू, 25 रुपये में पूरा होगा यात्रियों का सफर – INA

कैंट स्टेशन से टेंगरा मोड़ के बीच सिटी की ई-बस सेवा शुरू हो गई। 25 रुपये में कैंट से टेंगरा मोड़ तक की यात्रा कर सकते हैं। सिगरा और लंका, सामनेघाट, रामनगर होकर टेंगरा मोड़ तक बसों की आवाजाही हो रही है। हर एक घंटे पर ई-बस का संचालन होगा। टेंगरा मोड़ से लंका का किराया 15 रुपये है।

वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से मिर्जापुर, सोनभद्र व चंदौली, बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। क्योंकि कैंट-टेंगरा मोड़ तक की यात्रा में ऑटो, ई-रिक्शा से सफर करने में यात्रियों को 60 से 70 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और दो से तीन बार साधन बदलने पड़ते हैं। इन सब झंझटों से यात्रियों को मुक्ति मिल जाएगी। 

कैंट से लंका, रामनगर और टेंगरा मोड़ तक की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। इस रूट पर ई-बस संचालन की लंबे समय से मांग की जा रही थी। टेंगरा मोड़ से मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, बिहार तक की सवारियां निकलती हैं। एसी ई-बस से सफर के लिए यात्रियों को सिर्फ 25 रुपये का टिकट लेना होगा। वहीं, टेंगरा मोड़ से लंका का सफर 15 रुपये में होगा।

पीडीडीयूनगर के लिए हर 30 मिनट पर ई-बस सेवा

कैंट-पीडीडीयूनगर के बीच एसी ई-बस सेवा को अच्छा रिस्पांस मिलने के कारण हर 30 मिनट पर बसें रवाना हो रही हैं। दोनों तरफ से हर 30 मिनट पर यात्रियों को बसें मिल रही हैं। राजघाट, पड़ाव होकर ई-बसें चलाई जा रही हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button