खबर शहर , Ganesh Chaturthi 2024: सफेद आक की जड़ से प्रकट हुई गणेश प्रतिमा, अब बन रहा विशाल मंदिर; देखें वीडियो – INA

आगरा के राजामंडी स्थित मनसा अपार्टमेंट में श्वेतार्क गणपति की साढ़े तीन फीट की मनमोहक प्रतिमा विराजमान है। जल्द आवास विकास सेक्टर-16 ए में भव्य मंदिर बनने जा रहा है।

सेवारत अनु शर्मा ने बताया कि सफेद आक श्वेतार्क का पौधा बेहद दुर्लभ होता है। इस पौधे की जड़ में गणपति का निवास होता है। मान्यता है कि श्वेतार्क गणपति के नित्य पाठ, साधना से सभी दुख व विघ्न दूर होते हैं। प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को रवि पुष्य, गुरु पुष्य, धनतेरस को भगवान गणेश को गंगाजल से स्नान व शर्करा रस से स्नान कराया जाता है। सिंदूर से चोला चढ़ाकर पोशाक धारण कराई जाती है। मार्च-अप्रैल तक श्वेतार्क गणपति के विशाल मंदिर में श्वेतार्क गणपति को स्थापित किया जाएगा।

ऐसे पहुंचे मंदिर तक

राजामंडी मार्केट से मनसा देवी अपार्टमेंट में श्वेतार्क गणपति का मंदिर है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button