यूपी – भाजपा नेता की करतूत: पड़ोसी को फंसाने के पीठ पर करवाया घाव, उस पर रखवाई तमंचे की गोली, मोबाइल से खुला राज – INA

चंदाैसी के मोहल्ला लोधियान निवासी भाजपा नेता प्रेमपाल सिंह ने जमीनी विवाद में पड़ोसी को फंसाने के लिए खुद पर जानलेवा हमले की साजिश दोस्त के साथ मिली रची थी। आरोपी ने निजी अस्पताल के कंपाउंडर से पीठ में घाव कराकर तमंचे की गोली रखवाई और केस दर्ज कराकर तीन लोगों को जेल भिजवा दिया था।


अब कॉल डिटेल और विवेचना में घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने साजिश रचने वाले भाजपा नेता और उसके तीन सहयोगियों जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा करते हुए सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को चंदौसी के लोधियान मोहल्ला निवासी भाजपा नेता प्रेमपाल ने पड़ोस के रहने वाले दो सगे भाई समेत तीन के खिलाफ गोली मारने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जिसमें भाजपा नेता ने बयां किया था कि वह 27 जुलाई की रात दस बजे करीब बहजोई से व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था। नेहटा-पतरौआ मार्ग पर सैनिक चौराहे पर दिलीप, हेमंत और श्यामलाल ने रास्ता रोककर गोली मार दी। जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने उसी रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


अगले दिन कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की। मोबाइल की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले। मेडिकल रिपोर्ट का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले जिससे तार से तार जुड़ते गए और घटना का सही खुलासा हो गया।

जिसमें भाजपा नेता प्रेमपाल ने आमिर अली निवासी गांव रहोली, शराफत गांव नगला पूर्वा थाना कुढ़फतेहगढ़, राहुुल गांव बेरीखेड़ा थाना बनियाठेर और बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव खेड़ादास निवासी जयवीर के माध्यम सेे जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए गोली मारने का झूठा षडयंत्र रचा।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमपाल, आमिर, शराफत और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि पांचवां आरोपी जयवीर फरार है।


कंपाउंडर से घाव करवाकर रखवाई थी गोली

प्रेमपाल ने शहर के संजीवनी अस्पताल में काम करने वाले कंपाउंडर आमिर से संपर्क कर उसे गांव कैथल बुलाया। योजनाबद्ध तरीके से शराफत, जयवीर और राहुल की मदद से आमिर ने प्रेमपाल की पीठ में घाव किया। इसके बाद घाव के अंदर गोली रख दी। रात दस बजे करीब पतरौआ रोड पर सैनिक चौराहे पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

जमीनी विवाद में भाजपा नेता ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए झूठी कहानी रची थी। चारों अभियुक्तों को झूठे साक्ष्य गढ़ने के आरोप में जेल भेज दिया गया। एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। -डॉ. प्रदीप कुमार, सीओ


Credit By Amar Ujala

Back to top button