यूपी – नानवेज प्रकरण: हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल जाने से रोके गए भीम आर्मी के पदाधिकारी, हंगामे के बाद पुलिस से नोकझोंक – INA

हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में छात्र द्वारा नॉनवेज लाने से मना करने और स्कूल से नाम काटने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। अब भीम आर्मी के पदाधिकारी भी इसके विरोध में उतर आए। यही नहीं स्कूल जाते समय पुलिस ने पदाधिकारियों को रास्ते में ही रोक दिया। जिसके बाद आक्रोशित पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे।

यहां विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य को कलक्ट्रेट में बुलाने की मांग को लेकर एसडीएम से नोकझोंक हुई। यहां डीएम को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा तीन के मुस्लिम बच्चे पर नॉनवेज लाने को लेकर प्रधानाचार्य की कार्यशैली का लगातार विरोध हो रहा है।

शनिवार को भीम आर्मी भारत एक कमिशन के जिलाध्यक्ष मोनू सिंह सागर के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी गांधी मूर्ति पर एकत्र हुए। यहां से सभी लोग हिल्टन कान्वेंट स्कूल के लिए निकल गए। लेकिन, स्कूल पहुंचने से पहले ही पुलिस ने जोया रोड पर पदाधिकारियों को रोक लिया। इस दौरान आक्रोशित पदाधिकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।

बाद में भीम आर्मी के सभी पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो जांच कमेटी घोषित की गई है, उसकी रिपोर्ट पर जब तक सहमत नहीं होंगे, तब तक प्रधानाचार्य को पद से नहीं हटाया जाता। बच्चे की मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है, इसलिए बच्चे के लिए मनोचिकित्सक उपलब्ध कराकर उसकी जांच कराई जाए।

पीड़ित बच्चों के लिए मुक्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए। पुलिस प्रशासन में अन्य दल के पदाधिकारी को स्कूल प्रबंधन से मुलाकात करने से नहीं रोका, लेकिन भीम आर्मी को रोका गया है। इसलिए पुलिस प्रशासन का एक तरफ रवैया भी बंद हो। इस दौरान पुनीत गौतम, यासिर, मसरूफ, विवेक कुमार, उस्मान सैफी आदि मौजूद रहे।

भारत किसान यूनियन भी बच्चे के समर्थन में कूदा

हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल प्रकरण में कई संगठन भी कूद पड़े हैं। शनिवार को भारत किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में सौंपा। जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ रजा के नेतृत्व में पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे।

यहां पदाधिकारियों ने कहा कि हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। इस कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छह साल के छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया। कई घंटे तक बच्चों को अलग बैठ कर रखा और जब अगले दिन छात्र की मां ने प्रधानाचार्य से शिकायत की तो उनसे भी अभद्र व्यवहार किया गया।

संगठन के पदाधिकारियों ने प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही मांग करते हुए कहा कि हिल्टन कान्वेंट स्कूल प्रकरण की किसी निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराई जाए। साथ ही प्रधानाचार्य के बयान को संज्ञान में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। गिरफ्तारी भी की जाए। इसके अलावा हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल की मान्यता रद्द की जाए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button