खबर शहर , UP News: कुट्टू के आटे में मिला पशुओं का मल मूत्र, खाकर बीमार हुए थे 250 लोग; जांच में होश उड़ाने वाला खुलासा – INA
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी में कुट्टू के आटे की पूड़ी-पकौड़ी खाने के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। जांच में आटे में ऐसी चीज मिली है, जिसे जानकर न सिर्फ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम बल्कि हर कोई हैरान है। अब यह जांच रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी। यही नहीं मामले में मुकदमा दर्ज करने की भी अनुमति मांगी गई है।
बताते चलें कि जन्माष्टमी को रात में फरह थाना क्षेत्र के 250 लोग कुट्टू के आटा की पूड़ी-पकौड़ी खाने से बीमार हो गए थे। इसके बाद आटे को जांच के लिए भेजा गया था। जांच आगरा स्थित राजकीय खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला में हुई। इसमें हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।