खबर शहर , UP News: इस जिले में तेंदुए की चहलकदमी से दहशत, वन कर्मी दिनरात कर रहे कॉम्बिंग; अकेले न निकलने की सलाह – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में जगनेर के बरगवां खुर्द में पहाड़ी पर तेंदुआ दिखने के बाद से वन विभाग की टीम दिन-रात कॉम्बिंग कर रही है। रात में ग्रामीणों को अकेले न जाने से बचने की सलाह भी दी। तेंदुआ दिखने के बाद से लोगों में भय का माहौल है। 

दो दिन पूर्व पहाड़ी पर तेंदुआ नजर आया था। तेंदुए से गांव में डर का माहौल है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद से वन विभाग और पुलिस ने रात में कॉम्बिंग कर रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश भी कर रही है। 


बताया कि बरगवां खुर्द की सीमा राजस्थान से लगती है। यहीं अरावली की पहाड़ियां हैं, जहां तेंदुओं का प्राकृतिक रहवास है। इस कारण राजस्थान सीमा से सटे गांव बरगवां खुर्द, रिछोहा, नगला छीतर, खौरपुरा, तुर्कपुरा, भौपुर, थंसेरा गंगापुर आदि में दहशत है।
 


प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी आदर्श कुमार ने बताया कि जिन गांव वालों ने तेंदुए को देखा, उनसे बात की गई है। तेंदुए के पदचिह्न अब तक गांव में नहीं मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि तेंदुआ राजस्थान में अपने प्राकृतिक आवास में ही है। वह आबादी की ओर नहीं आया है। गांव में जगह जगह विभागीय अधिकारियों के नंबर चस्पा करवा दिए हैं, जिससे आपातकाल में ग्रामीण संपर्क कर सकें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button