यूपी – UP News: सूचना आयुक्त बनवाने का दिया लालच, युवक से ठग लिए इतने लाख? अब पैसा मिल रहा… न पद; भटक रहा पीड़ित – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में शहर के रहने वाले एक व्यक्ति को सूचना आयुक्त बनवाने का लालच दिया गया। इस लालच में उनसे 5.81 लाख रुपये ठग लिए। लखनऊ में आलमबाग के रहने वाले एक अधिवक्ता ने इस घटना को अंजाम दिया।

आगरा रोड चुंगी निवासी डॉ. संजय सिंह यादव ने बताया कि लखनऊ के हरने वाले संजय कुमार श्रीवास्तव उच्च न्यायालय में बेसिक शिक्षा परिषद एटा के परिषदीय अधिवक्ता के पद पर कार्यरत थे। इसके चलते उनका एटा में आना-जाना रहता था। 2017 में वह मेरे घर आए और सूचना आयुक्त का पद दिलाने की जुगाड़ करने के लिए एक लाख रुपये लिया। 


इसके बाद धीरे-धीरे कर 2019 तक कुल मिलाकर 5.81 लाख रुपया ले लिया। बाद में उनसे रुपया मांगे तो आनाकानी करने लगे। इसके चलते अपने अधिवक्ता के माध्यम से उन्हें विधिक नोटिस भेजा। नोटिस प्राप्त होने के बाद भी उन्होंने न तो रुपये वापस किए और न कोई जवाब दिया।
 


डॉ. संजय ने कहा कि संजय श्रीवास्तव ने षड्यंत्र के तहत छल-कपट व झूठ बोलकर मुझसे 5.81 लाख रुपये की बड़ी ठगी की है। यह मेरे साथ विश्वासघात और विधि विरुद्ध व समाज विरोधी आचरण है। इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे मुझे न्याय मिल सके और प्रदेश व जनपद में कानून का राज कायम रहे। कोतवाली नगर प्रभारी राजेश चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button