यूपी – UP News: मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव रठेरा का ऐसा हाल, किसी को नजर न आया ग्रामीणों का दर्द – INA

मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव रठेरा की गलियां बदहाल हैं।  यहां कई गलियों में जल भराव और दलदल के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। गांव के लोग गलियों से निकलने में परेशान हो रहे हैं। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।

 

 


ग्रामीण बादाम सिंह यादव ने बताया कि गांव के लोग इस मार्ग को लेकर कई बार विधायक और सांसदों से बात कर चुके हैं, उन्हें प्रार्थना पत्र भी दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव निवासी मनोज कुमार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य रहते हुए कई बार स्थानीय विधायकों और सांसद से बात की, लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।  गांव निवासी युवा अनुज कुमार का कहना है कि गांव के लोग पिछले 25 साल से परेशान हैं, लेकिन यहां कोई भी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा ह । इससे गांव के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

 


बताते चलें कि करहल विधानसभा ही नहीं बल्कि मैनपुरी जनपद का गांव रठेरा सबसे बड़ी आबादी वाला गांव है। यहां 12000 से अधिक आबादी है और 4000 से अधिक मतदाता निवास करते हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां की कच्ची गलियों में हो रहे जल भराव और दलदल पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है। हाल ही में यहां विधानसभा उपचुनाव भी होना है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के दौरान तो वोट मांगने आते हैं, लेकिन फिर उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए उन्हें आने वाले उपचुनाव में सोच समझकर निर्णय लेना होगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button