खबर शहर , Agra: दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं…समझौता कराने पर अड़ी पुलिस, दो बार हुआ हमला; जानें पूरा मामला – INA

आगरा के थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई में युवक को दबंगों ने एक माह में दो बार हमला करके बेरहमी से पीटा। उसका बचाव कराने वाले दंपती को भी नहीं बख्शा। लेकिन पुलिस ने पीड़ित की तहरीर को दंपती के मुकदमे में शामिल तो कर लिया मगर उस पर समझौते का दबाव बनाने लगी। पीड़ित ने भाजपा विधायक से शिकायत की है।

ये भी पढ़ें –  
UP: आलीशान घर और अंदर हो रहा था ऐसा काम…देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस, तीन महिलाएं कराईं मुक्त

यहां का है मामला

ट्रांस यमुना निवासी रोहित चौहान को दबंगों ने 19 सितंबर को बेरहमी से पीटा था। आरोप है कि हमलावर कार में उठाकर ले गए। उसके साथ मारपीट का सुशील राजपूत की पत्नी ने विरोध किया। हमलावरों ने सुशील और उसकी पत्नी की पिटाई की। सुशील पक्ष ने 21 सितंबर को मुकदमा लिखाया। दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जब रोहित ने तहरीर दी तो पुलिस ने उसका मुकदमा नहीं लिखा।

ये भी पढ़ें –  
Karhal By-Election: घर के दामाद अनुजेश के बारे में क्या है डिंपल की सोच, एक बयान में दिए 100 सवालों के जवाब

पुलिस ने दी धमकी

आरोपियों को जानकारी मिली तो उन्होंने रोहित को दोबारा पीटा। समझौते का दबाव बनाया। विवेचक ने मुकदमे में मामूली धाराओं में चार्जशीट एसीपी कार्यालय भेज दी। रोहित का आरोप है कि अब पुलिस दबंगों से समझौता करने का दबाव बनाते हुए धमका रही है। शनिवार को उसके घर में दबिश देकर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह को व्यथा बताई। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष शाम को उनके कार्यालय आए थे। दोनों को हिदायत दी गई है। दबिश देने के आरोप निराधार है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button