यूपी – Digital Payment Fraud: डिजिटल पेमेंट्स में हो सकती है धोखेबाजी, फ्रॉड से बचने के लिए इन प्वाइंट्स को हमेशा दिमाग में रखें #INA

Digital Payment Fraud: भारत में डिजिटल क्रांति आ चुकी है. सारे काम अब डिजिटली होने लगे हैं. शायद ही अब कोई ऐसी चीज बची हो, जिसके लिए आप डिजिटल पेमेंट न कर पाएं. लोग कैश के बजाये डिजिटल पेमेंट देना अधिक पसंद करते हैं. डिजिटल पेमेंट हर जगह मौजूद है. वहीं, फ्रॉड होने का खतरा भी उतना ही बढ़ गया है. डिजिटल पेमेंट्स के जरिए लोगों को झांसा देकर फंसाना आसान हो गया है. ऑनलाइन फ्रॉड करने के तरीकों में भी बदलाव आ गया है. 

न्यूज नेशन आज आपको बताने जा रहा है कि आप कैसे ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं…

जब भी आप किसी लिंक के जरिए या ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं तो सबसे पहले खुद से पूछे कि क्या यह सुरक्षित है. आप उस ऐप या लिंक के बारे में गूगल पर सर्च करें. उसके रिव्यू देखें. उस वेबसाइट के बारे में भी पता करें. अगर ऑनलाइन आपको उस कंपनी के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिलती है तो समझ जाएं कि दाल में कुछ काला है. ऐसे में आप बिल्कुल पेमेंट न करें.  

तुरंत पेमेंट करने के लिए बनाते हैं जोर

अकसर फ्रॉड करने वाले लोग आपको पेमेंट करने के लिए तुरंत जोर देते हैं. वह ऐसा माहौल बना देते हैं, जिससे आपको लगता है कि आपने तुरंत पेमेंट नहीं किया तो आपका नुकसान हो जाएगा. फ्रॉड कहते हैं कि लिमिटेड टाइम ऑफर है, तुरंत पेमेंट करें नहीं तो ऑफर खत्म हो जाएगा. आपको हमेशा ध्यान देना है कि कोई भी जेनुइन कंपनी आपको तुरंत पेमेंट करने लिए फोर्स नहीं करती है. 

डिजिटल पेमेंट के वक्त आप एक चीज हमेशा चेक करें कि क्या मैंने ट्रांजेक्शन किया है या फिर नहीं. आपके पास अगर कोई अनचाही पेमेंट रिक्वेस्ट आ रही है तो सावधानी से आगे बढ़ें. फ्रॉड हमेशा आपको असली लगने वाली फ्रॉड पेमेंट रिक्वेस्ट भेजते हैं. जब भी आपको कोई पेमेंट रिक्वेस्ट आए तो आप उस कंपनी के ऑफिशियल नंबर पर कॉल करके पता करें या उसके वेबसाइट पर जाकर पता करें.

पेमेंट के वक्त हमेशा गेटवे चेक करें

पेमेंट करने से पहले आप पेमेंट गेटवे चेक करें कि वह विश्वसनीय है या फिर नहीं. ऑनलाइन पेमेंट के वक्त आप हमेशा HTTPS जरूर चेक करें. पब्लिक वाई-फाई से पेमेंट करने से बचें.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button