खबर शहर , लत ने पॉलिटेक्निक छात्र को बना दिया अपराधी: अपने अपहरण का रचा स्वांग, अब साथी संग गया जेल – INA
मोबाइल पर ऑनलाइन जुए की लत ने पॉलिटेक्निक के छात्र को अपराधी बना दिया। उसने खुद ही अपने अपहरण का स्वांग रचा लेकिन कुछ घंटे बाद रात करीब डेढ़ बजे पुलिस की पकड़ मेंं आ गया। अपहरण की इस ड्रामेबाजी में उसका साथ देने वाले दोस्त को भी पुलिस ने दबोच लिया। 14 सितंबर को न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया।
गांव केलनपुर निवासी किसान राकेश कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार ने 13 सितंबर को दोस्त विनोद निवासी इंद्रा नगर कॉलोनी थाना रोरावर के साथ मिलकर अपने अपने अपहरण की कहानी रची। दवा लाने के बहाने घर से निकलने के बाद अकराबाद के बाजार में अपनी बाइक खड़ी कर वह अपने दोस्त विनोद के पास इंद्रानगर कॉलोनी अलीगढ़ पहुंच गया। वहां दोनों ने खाना खाया। इसके बाद अंकित ने अपने हाथ और मुंह को कपड़े से बंधवा लिया। इसके बाद अपने मोबाइल पर दोस्त के जरिये वीडियो बनवाया।
थाना पुलिस के अनुसार दोस्त ने इस तरह का वीडियो बनवाने के बारे में पूछा तो उसने इंस्टाग्राम में डालने की बात कही। इसके बाद बंधक बनाए जाने जैसा दिखने वाला वीडियो अपने परिजनों के मोबाइल पर भेजकर अपने अपहरण होने की जानकारी दी। साथ ही मेसेज भेजकर एक लाख रुपये की फिरौती भेजने की मांग की। घबड़ाए माता-पिता ने रिश्तेदारों के जरिये तीन बार में 19 हजार उसे ऑनलाइन भिजवा भी दिए। इसी बीच सक्रिय पुलिस की टीमों ने सर्विलांस के जरिये दोस्त सहित उसे इंद्रानगर कॉलोनी से दबोच लिया।
जुएं में हार गया था फीस के रुपये
क्षेत्राधिकारी बरला शुभेंदु सिंह के अनुसार पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह मोबाइल पर ऑनलाइन जुआ खेलता है। पिता ने पाॅलिटेक्निक कॉलेज की फीस जमा करने के लिए जो रुपये दिए थे वह जुएं में हार गया। स्कूल की फीस जमा करने के लिए रुपये नहीं बचे थे। वहीं और जुआ खेलने के लिए भी रुपये नहीं थे, इसलिए उसने अपहरण का स्वांग रचा।