यूपी- आगरा का हनुमान भक्त पहलवान, भारी भरकम अजगर से भीड़ गया, कौन जीता ये ‘युद्ध’? – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजमहल के पास बहने वाली यमुना के दशहरा घाट पर सवा छह फुट का अजगर दिखाई दिया. इतने बड़े अजगर को वहीं नजदीक के गांव में रहने वाले पहलवान सुंदर दुबे ने पटखनी दे दी. अखाड़े में विपक्षी को चित्त करने वाले सुंदर दुबे अपने क्षेत्र में सुंदर चचा के नाम से विख्यात हैं और अक्सर बच्चों और बुजुर्गों की मदद को तैयार रहते हैं. ये हनुमान जी और महादेव के भक्त हैं.

शनिवार को जब दशहरा घाट के नजदीक रहने वाली गुड़िया घाट की तरफ गई तो उसने देखा कि वहां एक चितकबरी लंबी सी मोटी लकड़ी पड़ी है तो उसने अपने साथी देवीश को बुलाया. उन्होंने जब उसे गौर से देखा तो वो एक मोटा और लंबा सांप था. बच्चे भागते हुए सुंदर चचा के पास गए और बताया कि दशहरा घाट पर एक बड़ा सांप है.

महादेव के परम भक्त हैं

सुंदर दुबे जो शिव जी और हनुमान जी के परम भक्त हैं. वो पहलवानी का शौक रखते हैं. वो तुरंत भागकर वहां आए तो देखा कि एक मोटा अजगर वहां आराम फरमा रहा था. फिर क्या था सुंदर पहलवान और अजगर के बीच कुश्ती शुरू हो गई. काफी कोशिश और कठिनाई के बीच नूरा कुश्ती चलती रही. अंत में पहलवान सुंदर दुबे ने भारी-भरकम अजगर को पकड़ कर अपनी गर्दन पर लपेट कर विजय का शंख नाद किया. बाद में उसे ले जाकर घने जंगलों में छोड़ दिया.

इस क्षेत्र में जब भी कोई सांप, गोह, मॉनिटर लेजर्ड या कोई और विषेला डरावना जीव जंतु आता है तो अपनी जान की परवाह किए बिना सुंदर चचा उससे भिड़ जाते है. उन सभी को पकड़कर आबादी क्षेत्र से जंगल में छोड़ आते हैं. सुंदर दुबे का कहना है कि बच्चों और वृद्धों की मदद के लिए उन्हें अपनी-अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं. हर कीमत पर उनकी मदद की कोशिश करते हैं.


Source link

Back to top button