खबर शहर , Mathura News: मूसलाधार बारिश से गिरे कच्चे मकान, बाल बाल बचे परिवार के लोग; प्रशासनिक टीम ने जानकारी जुटाई – INA

उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार और रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान ढह गए। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों बिजली के उपकरण फुंक गए। मकान गिरने परिवार के लोग बाल बाल बच गए। प्रशासनिक टीम ने मौका मुआयना करके जानकारी ली है।  

जिले में तीन दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे मांट क्षेत्र में ग्राम पंचायत जाबरा के मजरा गढ़ी बालकिशन में नंद किशोर का कच्चा मकान गिर गया। हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। इसके साथ ही सुबह आकाशीय बिजली की गर्जना से दर्जनभर से अधिक बिजली के उपकरण फुंक गए।

इसके आलावा राजवीर के मकान पर बिजली गिरने से मकान की टहल टूटकर नीचे गिर गई। साथ ही गढ़ी बालकिशन में राजवीर और मन्नू का मकान भी गिर गया। सूचना मिलने पर तहसील से अधाकारियों की टीम गांव पहुंची। मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। राजस्व निरीक्षक राजकुमार वर्मा में बताया कि बारिश के कारण जो भी नुकसान हुआ है, उसका आंकलन करके रिपोर्ट तैयार की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button