खबर फिली – देखते रह गए बड़े-बड़े धुरंधर, सलमान और शाहरुख खान की ‘करण अर्जुन’ ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड – #iNA @INA
फैन्स की तगड़ी डिमांड के बाद राकेश रोशन ने 30 साल पुरानी ‘करण-अर्जुन’ (Karan Arjun) को रिलीज कर दिया है. सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म को जोर-शोर से सिनेमाघरों में उतारा गया है. फिल्म रिलीज से पहले राकेश रोशन ने कई इंटरव्यूज भी किए हैं. साथ ही पुराने किस्से भी सुनाए गए. फिल्म ने रिलीज होते ही बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.
साल की शुरुआत से ही कई फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल पड़ा है. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्मों में ‘तुम्बाड’ टॉप पर है. फिल्म ने टोटल 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं रणबीर कपूर की ‘रॉक स्टार’ और तृप्ति डिमरी की ‘लैला मजनू’ को गजब का रिस्पॉन्स मिला था.
‘करण-अर्जुन’ ने क्या रिकॉर्ड बनाया?
सलमान और शाहरुख खान की ‘करण-अर्जुन’ को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि फिल्म 1114 थिएटर्स में रिलीज की गई है. वहीं, देशभर में इसके 2208 शोज रखे गए हैं. फिल्म को सिर्फ भारत ही नहीं, विदेश में भी बड़े लेवल पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म के विदेश में भी 250 शोज रखे गए हैं.
इस रिपोर्ट से पता लगा कि ‘करण-अर्जुन’ को री-रिलीज करने के लिए राकेश रोशन ने जोर-शोर से काम किया है. इसमें लोगों को बेस्ट ऑडिया विजुअल्स एक्सपीरियंस मिलेगा. 30 साल पुरानी फिल्म को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने के लिए पिक्चर के साउंड को 5.1 डॉल्बी मास्टर साउंड के साथ री-मास्टर भी किया है. वहीं मेकर्स ने विजुअल्स क्वालिटी को भी अपग्रेड किया है. ताकी फिल्म को एक नए तरीके से देखा जाए, इसी वजह से मेकर्स फिल्म का टीजर लेकर आए. साथ ही नए पोस्टर्स और ट्रेलर भी दिखाया गया.
सलमान-SRK की कल्ट क्लासिक फिल्म
‘करण-अर्जुन’ इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान फुल फ्लैज्ड रोल में दिखे थे. फैन्स लंबे वक्त से मांग कर रहे थे कि इसे री-रिलीज किया जाए. अब फाइनली लोग दो बड़े सुपरस्टार्स को साथ में बड़े पर्दे पर देख सकते हैं.
Source link