यूपी – Kanpur: सीसामऊ में शाॅट सर्किट से तीन मंजिला मकान के बेसमेंट में लगी आग, करीब दो लाख रुपये के ऑटो पार्ट्स जले – INA
सीसामऊ थानाक्षेत्र में क्षीर सागर वाली गली में तीन मंजिला मकान के बेसमेंट में आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से बेसमेंट में स्टोर किया गया ऑटो पार्ट्स सामान जल गया। बिजली मीटर से हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।
सीसामऊ थानाक्षेत्र के गांधीनगर पीरोड स्थित क्षीर सागर मिष्ठान वाली गली में प्रदीप जायसवाल रहते हैं। सरोजिनीनगर मेें उनकी ऑटो पार्ट्स की दुकान है। बिल्डिंग के बेसमेंट में उन्होंने गोदाम बना रखा है। बुधवार सुबह आठ बजे के करीब बेसमेंट में आग लग गई। प्रदीप के बेटे नवनीत ने बताया कि बेसमेंट से धुआं उठता देखकर दमकल को सूचना दी। एफएसओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका है। कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की चार की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घनी आबादी के बीच आग लगने से अफरातफरी बनी रही। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं है। नवनीत के मुताबिक आग से करीब दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।