यूपी – Mainpuri News: नहीं थम रहा बुखार… तीन साल के बच्चे ने तोड़ा दम; जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए 17 मरीज – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार तेजी के साथ पैर पसार रहा है। बुखार से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दन्नाहार क्षेत्र के गांव भटानी निवासी तीन साल के बच्चे ने सैफई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 17 मरीज सोमवार को भर्ती कराए गए।

पिछले कुछ दिनों से जिले में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखी गई। यहां 1156 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अस्पताल पहुंचे मरीजों में बुखार के साथ ही अस्थमा के मरीजों की संख्या अधिक रही। फिजीशियन के पास 217 और बाल रोग विशेषज्ञ के पास 113 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। डॉक्टरों की सलाह पर इमरजेंसी में 17 बुखार पीड़ित मरीजों को भर्ती कराया गया।


दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव भटानी निवासी आयुष (3) पुत्र लेखपाल राठौर को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार कराते रहे। शनिवार को हालत बिगड़ने पर परिजन ने उसे मैनपुरी के उत्तम नर्सिंग होम में भर्ती कराय। रविवार को हालत बिगड़ने पर उत्तम नर्सिंग होम से उसे मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई में रविवार की देर शाम उपचार के दौरान आयुष की मौत हो गई। आयुष की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
 


बुखार से बच्चे की मौत की जानकारी नहीं है। मंगलवार को टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि बुखार आने पर उपचार में लापरवाही न करें समय से विशेषज्ञ डॉक्टर से उपचार लें। -डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ


Credit By Amar Ujala

Back to top button