यूपी – Mainpuri News: नहीं थम रहा बुखार… तीन साल के बच्चे ने तोड़ा दम; जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए 17 मरीज – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार तेजी के साथ पैर पसार रहा है। बुखार से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दन्नाहार क्षेत्र के गांव भटानी निवासी तीन साल के बच्चे ने सैफई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 17 मरीज सोमवार को भर्ती कराए गए।
पिछले कुछ दिनों से जिले में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखी गई। यहां 1156 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अस्पताल पहुंचे मरीजों में बुखार के साथ ही अस्थमा के मरीजों की संख्या अधिक रही। फिजीशियन के पास 217 और बाल रोग विशेषज्ञ के पास 113 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। डॉक्टरों की सलाह पर इमरजेंसी में 17 बुखार पीड़ित मरीजों को भर्ती कराया गया।