यूपी- UP में आज BJP की बड़ी बैठक, सदस्यता अभियान, उपचुनाव और 2027 के रोडमैप पर फोकस – INA
उत्तर प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक होगी. इस दौरान सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की समीक्षा होगी. इस बैठक में बीजेपी विधायक और सांसद भी बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में होगी.
सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में राज्य की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा होगी. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन से मुमकिन है कि पार्टी इससे सबक लेते हुए और मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगी.
10 सीटों पर उपचुनाव
यूपी में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से पांच पर समाजवादी पार्टी और तीन पर बीजेपी का कब्जा था. लिहाजा बीजेपी चाहेगी कि वो ना केवल अपनी सीटें जीतें बल्कि समाजवादी पार्टी के खेमे की सीटों पर भी सेंध लगाए.
उत्तरप्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका
बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था. पार्टी को 2019 में जहां 62 सीटें मिली थीं वहीं 2024 के चुनाव यह सीटें घटकर 33 हो गईं. वहीं पार्टी का वोट शेयर भी 8.50 प्रतिशत घट गया है. यही वजह है कि बीजेपी लगातार नतीजों की समीक्षा कर रही है.
मजबूत स्थिति में संगठन
भूपेंद्र चौधरी ने यूपी उपचुनाव को लेकर कहा था कि संगठन मजबूत स्थिति में है. हम उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी संगठन की रचना पूरी कर तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. हमें पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद बीजेपी को ही मिलेगा. वहीं बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक दल है, सब को अपनी बात रखने का अधिकार है.
Source link